सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने गुरुवार सुबह तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.250 किग्रा गांजा और 120 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक बाइक जब्त की। हालांकि, तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैलेशपुर बीओपी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर पीलर संख्या 204/2 के पास पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया गया। गश्ती के दौरान एक व्यक्ति नेपाल की ओर से छुपावदार रास्ते का इस्तेमाल करते हुए बाइक पर सामान लेकर भारत की तरफ आते हुए देखा गया।
जवानों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने तुरंत बाइक मोड़कर नेपाल भागने का प्रयास किया। लेकिन रास्ता खराब होने के कारण बाइक गिर गई, और तस्कर सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। सारा सामान विधिवत जांच और कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया।
इस अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार और चार अन्य जवान शामिल थे। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी लगातार सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। एसएसबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने जवानों के प्रयासों की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं