सुपौल। प्रतापगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजार क्षेत्र के गोल चौक के पास एक मुर्गा दुकान में छापेमारी कर 31.5 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की। इस दौरान दुकानदार मो. मुमताज को गिरफ्तार किया गया।
बुधवार की शाम गश्ती के दौरान पुअनि शर्मा पासवान को सूचना मिली कि बाजार के गोल चौक से पूरब मछहट्टा स्थित एक मुर्गा दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। दुकान की तलाशी के दौरान दो प्लास्टिक के गैलन में रखी 31.5 लीटर देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने तत्काल दुकानदार भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर-09 निवासी मो. मुमताज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रतापगंज पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं