Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विशनपुर चौक पर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को दिया अंजाम, ले गये करीब 30-40 लाख रुपये का सामान


 सुपौल। विशनपुर शिवराम पंचायत के विशनपुर चौक पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाकर करीब 30 से 40 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने रोहित किराना स्टोर और कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के गोदाम का शटर तोड़कर चोरी की। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब चोरों ने रोहित किराना स्टोर से करीब 15 से 20 लाख रुपये का सामान चुराया।

पीड़ित दुकानदार रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान से 50 किलो काजू, 50 किलो किशमिश, दो कार्टून रजनीगंधा, पांच कार्टून बीड़ी, पांच बोरी जीरा, छह बोरी सागर दूध पाउडर और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। वहीं, कौशल्या फैंसी वस्त्रालय के राहुल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान से 20 दुल्हन साड़ी, 10 पीस लहंगा, 10 पीस शेरवानी, 15 पीस कोट-पेंट, 80 शर्ट और 30 मच्छरदानी सहित लगभग 10 लाख रुपये का सामान गायब कर दिया गया। दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर टॉर्च लेकर चोरी करते हुए नजर आए।

घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने बलुआ, विशनपुर, पटना चौक के सभी दुकानों को बंद कर धरना दिया। इस दौरान फल, सब्जी, मेडिकल, कपड़े और अन्य सभी दुकानों को बंद रखा गया, जिससे स्थानीय लोगों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, चौकीदार की तैनाती और नियमित पुलिस गश्ती की मांग की। उनका कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाते, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

घटना के बाद सुपौल से आई फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने जांच पड़ताल की और पीड़ित दुकानदारों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने व्यवसायी संघ से धरना समाप्त करने की अपील की और कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने बलुआ थानाध्यक्ष को चौक और बलुआ बाजार पर चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया।

वीरपुर इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की जानकारी ली और धरना पर बैठे व्यवसायी संघ से बात की। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जांच तेज कर दी गई है और चोरी का खुलासा जल्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं