सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड नंबर 17 में बुधवार रात चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण नागेश्वर यादव के तीन फूस के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में करीब 3 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।
बताया जा रहा है कि नागेश्वर यादव के परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे। देर रात चूल्हे से निकली चिंगारी ने घर में आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग की लपटें देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का सारा सामान राख में तब्दील हो चुका था।
पीड़ित नागेश्वर यादव ने घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना को दी। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता दी जाएगी। गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। घटना से प्रभावित परिवार गहरे संकट में है और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं