सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सिमरीघाट बीओपी के जवानों और भपटियाही पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 270 बोतल नेपाली शराब और एक नाव को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सिमरीघाट बीओपी क्षेत्र में सीमा पिलर संख्या 221 के पास जवान नाका ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति नदी के रास्ते नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की ओर नाव लेकर आ रहा है। जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे रोककर जांच की।
जांच के दौरान नाव से 270 बोतल (81 लीटर) नेपाली शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान लौकाहा वार्ड नंबर 03 निवासी 32 वर्षीय बालकृष्ण ठाकुर के रूप में हुई है।
एसएसबी ने जब्त शराब और नाव को आगे की कार्रवाई के लिए भपटियाही पुलिस को सौंप दिया। इस अभियान में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश चंद्र और बिहार पुलिस के सबइंस्पेक्टर आकाश आनंद ने प्रमुख भूमिका निभाई।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी और पुलिस लगातार सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं