Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : एनएच 27 पर तेज रफ्तार पिकअप ने शिक्षिका दंपति को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत



सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 मुख्य मार्ग पर सुरसर नदी के समीप बुधवार सुबह एक अज्ञात पिकअप वाहन ने शिक्षिका दंपति को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान वार्ड संख्या 11 निवासी कृष्ण मोहन चौधरी और उनकी पत्नी फूल कुमारी के रूप में हुई है। फूल कुमारी छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टेंगरी में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं।

जानकारी अनुसार शिक्षिका दंपति अपने बेटे ऋतिक कुमार को मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद त्रिवेणीगंज आईटीआई की परीक्षा और कक्षाओं के लिए बस पकड़ाने एनएच 27 पर पहुंचे थे। इस दौरान बेटे का कुछ आवश्यक कागजात घर पर छूट गया था, जिसे लेने बेटा वापस घर चला गया। इसी बीच, नरपतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दंपति को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक दंपति के शव को एनएच 27 पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के दोनों ओर बांस-बल्लियों से मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे सिमराही-फारबिसगंज के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोग मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा और फरार वाहन की बरामदगी की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंचे छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और सीओ राकेश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम समाप्त कराया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। जानकारी अनुसार फूल कुमारी 2010 से प्राथमिक विद्यालय टेंगरी में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। उनकी मौत से शिक्षा विभाग और विद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर है। गांव के लोग दंपति की मौत से गमगीन हैं।

मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं—बड़ी बेटी प्रीति कुमारी (शादीशुदा), बेटा ऋतिक कुमार (आईटीआई छात्र), और छोटी बेटी बेबी कुमारी, जो मानसिक रूप से बीमार है। माता-पिता की एक साथ मौत ने बच्चों के सिर से साया छीन लिया है। परिजनों और ग्रामीणों की आंखें इस दर्दनाक घटना से नम हैं।

बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल 6,000 रुपये की सहायता दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार अन्य आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा के आधार पर मृतक शिक्षिका के बेटे को परिचारी के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं