सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार शाम एनएच 27 के पास पिपराखुर्द चौक पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 1430 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि एक कार पिपराखुर्द चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की सघन तलाशी ली। तलाशी में कार की डिक्की और पिछली सीट से 1430 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। इसके अलावा कार की अगली सीट से दो मोबाइल फोन भी मिले। कार में सवार व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो चुके थे।
बरामद शराब और मोबाइल फोन को जब्त कर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 4/25 दर्ज किया गया है। पुलिस मोबाइल फोन के जरिए फरार आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई में एसआई आकाश आनंद, प्रज्ञा भारती पल्लवी, मुकुल आजाद, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अपनी सतर्कता जारी रखने का आश्वासन दिया है।
बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत यह जब्ती पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है ताकि इस तरह की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं