सुपौल। मरौना प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गिदराही के रसोईघर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। मंगलवार को प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने मरौना थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर इस घटना की जानकारी दी।
शिकायत के अनुसार, चोरों ने रसोईघर का दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर, चूल्हा, 20 किलो मसूर दाल, तेल, थाली, बाल्टी, कठौत, जीरा, हल्दी, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, मिर्च पाउडर सहित अन्य सामान चुरा लिया। विद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि चोरी की इस घटना से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रधानाध्यापिका ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय समय समाप्त होने के बाद स्कूल परिसर में आसपास के गांवों के असामाजिक तत्वों और नशेड़ी व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने आशंका जताई कि यही लोग इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। इस समस्या को लेकर कई बार गांव के प्रमुख व्यक्तियों और अभिभावकों को सूचित किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दोषियों को जल्द पकड़ने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं