सुपौल। बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के प्रांगण में कोसी क्रिकेट क्लब भपटियाही द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भपटियाही और सहरसा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में भपटियाही की टीम ने सहरसा को 120 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
सहरसा के कप्तान त्रिपुरारी सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भपटियाही के कप्तान सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। भपटियाही के बल्लेबाजों ने शानदार स्ट्रोक्स और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम 17.5 ओवर में मात्र 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भपटियाही ने यह मुकाबला 120 रन से जीत लिया और विजेता के रूप में ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
विजेता टीम भपटियाही के कप्तान सौरभ कुमार को जदयू नेता सुभाष कुमार यादव, प्राचार्य सूर्य नारायण मेहता, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, गौतम कुमार और अशोक यादव ने संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी और 11,000 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता सहरसा टीम को 5,100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अंपायर मनोज पंडित, मनोज यादव, स्कोरर सुनील कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार और शिवम कुमार का अहम योगदान रहा। वहीं, कॉमेंट्री के लिए लाल बाबू यादव, ललन यादव और विवेक सोनू को सराहा गया।
कोई टिप्पणी नहीं