सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के भावनीपुर दक्षिण पंचायत के मरीक टोला में शुक्रवार को बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के तहत ऑनलाइन सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया। यह सर्वेक्षण प्रखंड के 09 पंचायतों के 116 वार्डों में जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने के लिए किया जा रहा है।
बीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य 31 मार्च 2025 तक चलेगा। सर्वे टीम हर वार्ड में जाकर योजना के वास्तविक हकदारों की पहचान करेगी। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद केंद्र सरकार से स्वीकृति और राशि आवंटित होते ही आवास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक समीर रंजन ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान लाभार्थियों के नाम, पिता/पति का नाम, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, जॉब कार्ड आदि की जानकारी आवास प्लस ऐप 2024 पर दर्ज की जाएगी। साथ ही, आवास सहायक ई-केवाईसी और जिओ टैगिंग के माध्यम से लाभार्थियों की तस्वीर और अन्य जानकारी ऐप पर अपलोड करेंगे। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि लाभार्थियों को योजना का लाभ देने में कोई कठिनाई न हो।
इस मौके पर कार्यपालक सहायक पुष्कर राज, ग्रामीण आवास सहायक संजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश दास, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, वार्ड सदस्य धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं