सुपौल। पिपरा प्रखंड स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली परिसर में सोमवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने की, जिसमें पिपरा, सुपौल, किशनपुर, त्रिवेणीगंज और छातापुर प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में आगामी 18 जनवरी को भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली परिसर में होने वाले अतिपिछड़ा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए हम सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम लोग एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खड़े रहें और 18 जनवरी को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करें।
विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही अतिपिछड़ा समाज का अस्तित्व मजबूत हुआ है, और उनकी दूरदर्शिता के चलते आज कई लोग उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 18 जनवरी को पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि इस सम्मेलन में अतिपिछड़ा समाज के कई बड़े नेता, जैसे चंदेश्वर चंद्रवंशी, शामिल होंगे। पिपरा विधायक ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इस बार की बैठक में अतिपिछड़ा समाज के लोग एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
निर्मली पंचायत के मुखिया हरिनंदन मंडल ने कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है, और यह सम्मेलन जिला ही नहीं, बल्कि प्रमंडल स्तर पर भी महत्वपूर्ण रहेगा। बैठक में अन्य प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं