सुपौल। शनिदेव मंदिर सुपौल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर खिचड़ी भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 जनवरी शनिवार को किया जाएगा। जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालु भक्तजन खिचड़ी, पापड़, तिलौड़ी, अचार, चोखा, चटनी, दही-चीनी का आनंद लेंगे। इस भंडारे में लगभग 600 किलो चावल, 800 किलो सब्जी, 100 किलो दाल, घी, पनीर, काजू, किशमिश, मूंगफली और अन्य तेल-मसालों का उपयोग किया जाएगा।
यह खिचड़ी भंडारा 2013 से नियमित रूप से हर शनिवार को आयोजित हो रहा है। पहले सवा किलो चावल से शुरुआत हुई थी, और अब हर शनिवार को 50 किलो चावल की खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है। इस भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से अनवरत रूप से जारी है।
शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1 मई 2014 को की गई थी। यहां के उपासक प्रत्येक शनिवार को पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से आते हैं। प्रसाद वितरण दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक किया जाएगा। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल हों और प्रसाद खाने के साथ-साथ घर ले जाने के लिए बर्तन भी अपने साथ लाएं। यह जानकारी मेला मंत्री नलिन जायसवाल ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं