सुपौल। एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवानों ने मानव तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिका को बचाने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीमनगर बीओपी के चेकपोस्ट पर की गई।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भीमनगर सीमा चौकी पर ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत की ओर जा रहे एक संदिग्ध जोड़े को रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान बिजय कुमार यादव (25) के रूप में हुई, जो नेपाल के सप्तरी जिले के हनुमान नगर, कंकालिनी वार्ड नंबर 01 का निवासी है।
नाबालिका ने पूछताछ में बताया कि वह भारत घूमने के उद्देश्य से आई थी, जबकि युवक ने दावा किया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। बयान और परिस्थितियों को संदिग्ध मानते हुए एसएसबी ने मानव तस्करी रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की। इसके बाद नाबालिका और युवक को एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) नेपाल को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक ज्ञान चंद और अन्य जवान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं