सुपौल। एसएसबी 45वीं वाहिनी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने गुरुवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करी का शिकार होने से बचा लिया। यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान हुई। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेदारी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत की ओर जा रहे एक संदिग्ध शादीशुदा जोड़े को रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि रतनपुरा थाना क्षेत्र के साहेबान निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार एक नाबालिग लड़की पूनम (काल्पनिक नाम) के साथ नेपाल से भारत अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था।
संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने मामले को मानव तस्कर रोधी इकाई के संज्ञान में लाया। उप-निरीक्षक भावना के नेतृत्व में इकाई ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए नाबालिग और आरोपी को भीमनगर थाना के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार समेत अन्य जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई के अधिकारी मौजूद थे।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमा पर चौकसी बरतते हुए मानव तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस अभियान में नाबालिग का सफलतापूर्वक बचाव कर यह सुनिश्चित किया गया है कि वह किसी खतरनाक परिस्थिति का शिकार न हो।
कोई टिप्पणी नहीं