सुपौल। जिले की शैलेशपुर स्थित एसएसबी सीमा चौकी के जवानों ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान मानव तस्करी के एक मामले को विफल कर दिया। एसएसबी ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बचाते हुए बाल विवाह के प्रयास को रोक दिया।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेदारी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान जवानों ने एक युवक और नाबालिग लड़की को भारतीय प्रभाग से नेपाल की ओर जाते हुए संदिग्ध स्थिति में रोका। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक करण कुमार, निवासी वार्ड नंबर 07, शंकरपुर, मधेपुरा, नाबालिग लड़की (पूनम, काल्पनिक नाम) के साथ नेपाल में शादी करने की योजना बना रहा था।
एसएसबी ने तत्परता दिखाते हुए मानव तस्कर रोधी इकाई को सूचित किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद नाबालिग को सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया। वहीं, आरोपी करण कुमार को थाना भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया। एसएसबी के उप निरीक्षक प्यारे राम और अन्य जवानों की सजगता से यह मामला समय रहते रुक गया। इस कार्रवाई ने न केवल एक बाल विवाह को रोका बल्कि संभावित मानव तस्करी के प्रयास को भी नाकाम कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं