सुपौल। किशनपुर प्रखंड के किशनपुर दक्षिण पंचायत में 14वें वित्त आयोग योजना मद की राशि से 9 लाख 55 हजार रुपये के गबन का मामला सामने आया है। पूर्व मुखिया और पंचायत सेवक पर बिना कार्य कराए यह राशि निकालने का आरोप है।
इस मामले को लेकर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष और फुलकाहा वार्ड नंबर 10 निवासी मो. जब्बार ने जिला पदाधिकारी सुपौल को आवेदन देकर जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मो. जब्बार ने लोक सूचना अधिनियम के तहत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाए हैं।
योजना संख्या 1/19-20 के तहत 6.05 लाख रुपये, योजना संख्या 1/19-20 के तहत 1 लाख रुपये, योजना संख्या 2/20-21 के तहत 2.05 लाख रुपये की गबन की गयी। रिपोर्ट के अनुसार पंचायत सचिव और पूर्व मुखिया ने इन योजनाओं के लिए आवंटित राशि का बिना किसी कार्य को पूरा किए गबन किया।
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि सार्वजनिक योजनाओं की राशि का दुरुपयोग पंचायत के विकास कार्यों को बाधित कर रहा है। ग्रामीणों ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन से जल्द जांच शुरू करने और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने की अपेक्षा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं