सुपौल। एसएसबी की 45वीं बटालियन के पिपराही बीओपी के जवानों ने सोमवार की सुबह कोसी नदी के रास्ते हो रही तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने 138 किलोग्राम गांजा और एक नाव जब्त की। हालांकि, तस्कर कोसी नदी में कूदकर अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि पिपराही बीओपी क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 215/22 के पास से तस्करी हो रही है। इसके बाद जवानों ने नाका ड्यूटी लगाई। सुबह करीब 3:30 बजे एक व्यक्ति को नाव के जरिए नेपाल से कोसी नदी के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया।
नाका दल ने नाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ने नाव को छोड़कर नदी में छलांग लगा दी और नेपाल की तरफ फरार हो गया। जवानों ने नाव को किनारे पर लाकर उसकी जांच की। नाव में बोरियों में रखा 138 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार्रवाई पूरी होने के बाद गांजा और नाव को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर अजय नैथानी के नेतृत्व में चार अन्य जवान शामिल थे। उनकी सतर्कता और तत्परता से तस्करी का यह बड़ा प्रयास विफल हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं