सुपौल। सुपौल-पिपरा रोड स्थित स्व. कन्हैया लाल जैन के स्मारक के समीप, उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर 1 जनवरी को गरीब और निराश्रित लोगों के बीच कंबल, बाल्टी, बिस्किट और भोजन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. जैन की स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।
परिवार के सदस्य राकेश कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, और रेशमी देवी ने बताया कि यह आयोजन 1 जनवरी 1972 से हर वर्ष किया जा रहा है। बीते 52 वर्षों से यह परंपरा गरीबों की सहायता के लिए निरंतर जारी है। इस वर्ष लगभग 1200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए और उन्हें भोजन कराया गया।
इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने परिवार के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में सेवा और मानवता का संदेश देता है। कार्यक्रम में नागेंद्र नारायण ठाकुर, अरविंद लाल दास, डॉ. विजय शंकर चौधरी, विनय भूषण सिंह, शरद मोहनका, और बैद्यनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं