सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित पंचायतों के मुखिया, आवास सहायक, पंचायत सचिव और पीआरएस ने भाग लिया।
बैक के दौरान बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में आवास योजना को लेकर चयन प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया। बीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए सर्वेक्षण करें और नामों को जोड़ने का काम पूरा करें। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को सौंपने की बात भी कही गई।
बैठक में मुखिया विजय कुमार यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, गणेश राम, राजेंद्र साह, सुखदेव पंडित, उमेश यादव सहित पंचायत सचिव और पीआरएस भी मौजूद रहे। सभी ने आवास योजना के लाभार्थियों का चयन सही और पारदर्शी तरीके से करने की सहमति जताई।
इस बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आवास योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन करने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को घर मिल सकेगा, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार आएगा। अधिकारियों ने इस योजना को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं