सुपौल। शहर के महावीर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में 11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 31 दिसंबर की संध्या को हुआ था और यह कार्यक्रम 11 जनवरी तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिले की कई कीर्तन मंडलियाँ विभिन्न देवी-देवताओं की झाँकियाँ प्रस्तुत कर रही हैं। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती हैं। अष्टयाम व भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है। श्रद्धालु दिन-रात यहां आकर कीर्तन का आनंद ले रहे हैं।
शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर खिचड़ी, चोखा और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। यह आयोजन बजरंगबली मंदिर में पिछले 58 वर्षों से लगातार हो रहा है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर और अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य दिन-रात जुटे रहते हैं और अन्य श्रद्धालुओं का भी सहयोग प्राप्त होता है।
11 जनवरी को अष्टयाम संकीर्तन का समापन धूमधाम से किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में भक्तों का आना जारी रहेगा। महावीर मंदिर जो पिछले 57 वर्षों से इस तरह के अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन कर रहा है, क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धा का बड़ा केंद्र बन चुका है। इस आयोजन में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य क्षेत्रीय लोग भी शामिल होते हैं। मंदिर के कमेटी के लोग और अन्य सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार काम करते हैं, और भगवान हनुमान की आशीर्वाद से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।
कोई टिप्पणी नहीं