सुपौल। महावीर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का समापन शनिवार को भक्ति और उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। बीते 31 दिसंबर की संध्या से शुरू हुए इस अष्टयाम कार्यक्रम में जिले की कई कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया। 11 दिनों तक लगातार दिन-रात चलने वाले भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया। हर शाम मंदिर में रामधुनि पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव भी मनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर और अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि इस परंपरा की शुरुआत 58 साल पहले हुई थी। इस वर्ष कार्यक्रम को 11 दिवसीय रखा गया, क्योंकि इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी।
कार्यक्रम के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में आकर महाप्रसाद ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय भक्तों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं