Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महावीर मंदिर में 11 दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन का भव्य आयोजन शुरू



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बीते वर्षों की परंपरा को निभाते हुए मंगलवार की शाम से 11 दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन का आयोजन शुरू हो गया। नए साल की शुरुआत से एक दिन पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया है। महावीर चौक सहित आस-पास का पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबा हुआ है।

महावीर मंदिर में हर वर्ष नए साल के अवसर पर 11 दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि यह परंपरा पिछले 58 वर्षों से चली आ रही है। इस वर्ष भी इसे धूमधाम और उत्साह के साथ शुरू किया गया है।

कार्यक्रम को लेकर महावीर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सुसज्जित मंदिर शाम के समय अद्भुत छटा बिखेरता है। श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर बजरंग बली की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आनंद ले रहे हैं।

इस अखंड अष्टयाम में दर्जनों भजन टोलियां भाग ले रही हैं। दिन-रात चलने वाले इस संकीर्तन में शहरवासियों और श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है।

महावीर मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। भक्तगण कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान हनुमान की आराधना कर रहे हैं।

यह 11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन 11 जनवरी को पूजा-अर्चना के साथ संपन्न होगा। अष्टयाम समिति और स्थानीय भक्तों की मेहनत और समर्पण इस आयोजन को सफल बना रहे हैं।

महावीर मंदिर का यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी लोगों को एकजुट करने का माध्यम बनता है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आयोजन की भव्यता इसे क्षेत्र का प्रमुख उत्सव बनाती है।



कोई टिप्पणी नहीं