सुपौल। सिमराही नगर पंचायत सिमराही में 16 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले 11 कुंडीय श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ की तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को इस ऐतिहासिक महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 11 सौ कलशों के साथ शोभा यात्रा की जाएगी। इस यज्ञ के दौरान 108 मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा और समुद्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ का आयोजन वर्षों के बाद सिमराही बाजार में हो रहा है, और इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
17 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक यज्ञ के दौरान कृष्ण लीला, प्रवचन, समुद्र मंथन के अलावा मनोरंजन के लिए मीना बाजार, झूला, सर्कस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए राम झूला, मीना बाजार और अन्य दर्शनीय स्थान भी तैयार किए गए हैं।
कमेटी के सदस्यों ने सभी लोगों से यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इस महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिमराही बाजार के लिए ऐतिहासिक अवसर है, और हर किसी को इसमें शामिल होकर योगदान देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं