Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

01 साल 8 माह से लापता है चौकीदार छोटेलाल पासवान, अब तक नहीं मिला कोई सुराग


छोटेलाल पासवान


सुपौल। सदर प्रखंड के लाउढ़ वार्ड नंबर 07 निवासी और सदर थाना में चौकीदार 5/7 के पद पर कार्यरत छोटेलाल पासवान करीब एक साल आठ माह से लापता हैं। उनकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। 23 अप्रैल 2023 को श्री पासवान पटना ट्रेनिंग सेंटर में चौकीदार की ट्रेनिंग के लिए गए थे। वहां से खाना खाने के दौरान वह अचानक गायब हो गए।

लापता चौकीदार के परिजनों ने कोतवाली थाना पटना समेत अन्य स्थानों पर उनकी गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिला।

छोटेलाल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार पासवान ने बताया कि उनके पिता की उम्र करीब 55 वर्ष है, उनका रंग सांवला और लंबाई करीब 6 फीट है। घटना के समय वे खाकी वर्दी और काले जूते पहने हुए थे। पिता के लापता होने के बाद परिवार बुरी तरह टूट गया है। उनकी पत्नी बीमार पड़ चुकी हैं, और दो बेटियों की शादी की चिंता ने परिवार को परेशान कर रखा है।

परिवार का कहना है कि वे पूरी तरह से श्री पासवान पर आश्रित थे। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल 2023 को सुपौल के पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना पटना में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन इतने समय बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को छोटेलाल पासवान के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 8862922040 या 9546006714 पर संपर्क करें। जानकारी देने वाले को उचित इनाम देने की बात भी कही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं