सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को "हक दो, वादा निभाओ" अभियान के तहत भाकपा माले और खेग्रामस के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र स्थित मवेशी अस्पताल प्रांगण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारी मवेशी अस्पताल से बीडीओ और सीओ कार्यालय तक गगनभेदी नारों के साथ मार्च करते हुए पहुंचे। अधिकारियों की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने अपना ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा।
धरने की अध्यक्षता कामरेड मोहम्मद मुस्लिम ने की और संचालन कामरेड दुर्गी सरदार ने किया। भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड जयनारायण यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत आय प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड और पक्के मकान से संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पिछले महीने बीडीओ और सीओ को आवेदन दिए गए थे। लेकिन अभी तक गरीबों को एक भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार पर गरीबों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि अगर अगले आठ दिनों में प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए, तो अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
किसान महासभा के अध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन उन्हें धरातल पर लागू नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि आय प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं के नाम पर गरीबों और मजदूरों का शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि गरीबों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर व्यापक आंदोलन करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव जन्मजय राय ने कहा कि स्मार्ट मीटर और बढ़े हुए करों के जरिए सरकार गरीबों का शोषण कर रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।इस दौरान आइसा के डॉ. अमित चौधरी, नवल किशोर मेहता, श्रवण यादव, वीणा देवी, कैलाश यादव सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं