सुपौल। केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम बहादुर मंडल ने की। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया।
प्राचार्य प्रो. राम बहादुर मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि वीरों के रक्त-मांस का शरीर अमर नहीं होता, लेकिन उनका यश और बलिदान अमर हो जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह, ने धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए अपनी मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और साहस हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि यह भारत भूमि वीरों की भूमि है, जहां बच्चे और बुजुर्ग सभी के दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होती है। नोडल पदाधिकारी राम कुमार कर्ण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस प्रधानमंत्री द्वारा घोषित एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसे पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के दोनों वीर साहिबजादों के साहस और बलिदान को सलाम किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति और वीरता के संदेश के साथ साहिबजादों के बलिदान को नमन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं