सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के चांदपीपर पंचायत स्थित कुलीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 02 में सोमवार रात अलाव से आग लगने के कारण चार परिवारों की झोपड़ी, एक गाय सहित कपड़ा, अनाज, बर्तन और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। घटना के अनुसार, मो सुलेमान के फूस की झोपड़ी में अलाव से आग लग गई, जिससे आग की लपटें तेज हो गईं। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई, जबकि पांच गायें झुलस गईं। आग की चपेट में आकर मो कासिम, मो जासीम, और मो हाशिम के घरों के फूस की झोपड़ियाँ भी जल गईं, साथ ही उनका सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी की घटना में लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. अमिताभ कुमार ने मौके पर पहुंचकर झुलसी हुई गायों का इलाज किया। पंचायत के मुखिया गणेश राम, पंचायत समिति सदस्य राज किशोर पासवान और अन्य जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवारों ने घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना को भी दी। सीओ धीरज कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल भेजकर जांच कराई जाएगी, और जांच के बाद पीड़ितों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं