सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने की। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने कहा कि सभी खाद विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बेचने होंगे। यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचेगा तो उसकी सूचना विभाग को दी जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ अच्युतानंद ने भी किसानों को विश्वास दिलाया कि सभी उर्वरक विक्रेता सरकार के तय मूल्य पर ही खाद विक्रय करेंगे, और किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 56 लाइसेंसी खाद दुकाने हैं। इन सभी दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद और बीज बेचने की अनुमति दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी विक्रेता द्वारा अधिक दाम पर खाद बेचने की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सभी खाद दुकानदारों के लिए जरूरी है कि वे अपने स्टॉक, लाइसेंस नंबर, जीएसटी नंबर और अन्य जरूरी जानकारियों का बोर्ड पर प्रदर्शन करें और सभी लेन-देन के बाद किसानों को कैश मेमो भी प्रदान करें। साथ ही, प्रखंड क्षेत्र के सभी दुकानों पर किसान सलाहकार और कृषि कोऑर्डिनेटर को नियुक्त किया गया है, जो विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। बैठक में आत्मा के अध्यक्ष ज्ञानदेव मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कृषि कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, विवेकानंद कुमार, भागवत कुमार, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, चंदन सिंह सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी और खाद विक्रेता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं