सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें खासतौर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान, पिपरा और मरौना के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से न किए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। वहीं, आरसीएच पोर्टल पर कामकाजी लापरवाही दिखाने वाले एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई। जिलाधिकारी ने सुपौल जिले के टीकाकरण लक्ष्य के 90 प्रतिशत होने पर नाराजगी जताते हुए इसे 95 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं