सुपौल। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को वीरपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री का काफिला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद कुमार गुप्ता और वार्ड नंबर 08 स्थित कल्याण मिश्र के आवास पर पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, मंत्री का काफिला नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 स्थित सुजीत मिश्रा के आवास पर पहुंचा, जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री चौबे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि आप सभी 24 दिसंबर को पटना पहुंचे और अटल जी के विचारों में साझीदार बने। आज देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है। हम सब भारतीय हैं और सर्वे भवन्तुः सुखिनाः सर्वे संतु निरामया का विचार रखते हैं। इस वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड बनाएगा।
कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार करने वालों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो सनातन धर्म को छेड़ेगा, वह बचकर नहीं निकल पाएगा। हम सभी को आपस में सहिष्णुता और सौहार्द्र से रहना चाहिए। सुपौल जिले के भ्रमण कार्यक्रम के तहत वीरपुर में मीडिया से बात करते हुए चौबे ने कहा कि हम चाहते हैं कि जितने भी प्राचीन मंदिर हैं, उन्हें पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ संजोकर रखा जाए। जो आक्रमणकारी हमारे मंदिरों को तोड़ने आए थे, उनका वर्तमान समय के मुस्लिम भाइयों से कोई संबंध नहीं है। हम सभी हिंदू और मुसलमान मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में इस देश को एक विकसित भारत बनाने के लिए काम करें।
कोई टिप्पणी नहीं