Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बोधनारायण झा और अभय प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्‍मानित



सुपौल। सदर प्रखंड के तेजेंद्र हाईस्कूल बरुआरी में गुरुवार को बोधनारायण झा प्रतिभा सम्मान और अभय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में स्कूल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संग्राम सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र कुंदन कुमार साह को बोधनारायण झा प्रतिभा सम्मान, प्रमाण पत्र, और नगद 1500 रुपये देकर सम्मानित किया। इंटर कला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाली चंदा कुमारी को स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने अभय प्रतिभा सम्मान, प्रमाण पत्र और 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

इंटर विज्ञान में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र पंकज कुमार को समाजसेवी नरेश सिंह ने अभय प्रतिभा सम्मान, प्रमाण पत्र और 1000 रुपये की राशि से नवाजा। इसके अलावा, दीपावली जागरूकता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दसवीं की छात्रा को स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी।

कार्यक्रम में डीईओ संग्राम सिंह ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करना एक प्रेरणादायक पहल है। इससे छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों और अभिभावकों को बेहतर शिक्षा का भरोसा दिलाने का आग्रह किया। 

स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि विद्यालय में 2003 से बोधनारायण झा के नाम पर मैट्रिक के सर्वोच्च छात्र को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्या वर्मा, निकिता, प्रेरणा, अदिति झा और अन्य छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं