सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में 23 दिसंबर 2024 को टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट के तहत एमएटीएलएबी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग और रिसर्च एंड कंसल्टेंसी के तत्वावधान में किया गया।
सीएसई विभागाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्णा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को मैथमेटिकल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी देना और उनके तकनीकी कौशल को बढ़ाना है।
डॉ. चंदन कुमार ने एआई और मशीन लर्निंग के साथ एमएटीएलएबी के इंटीग्रेशन पर व्याख्यान दिया। डॉ. राजा गांधी ने सिम्यूलिंक के उपयोग की तकनीक सिखाई। अभय कुमार ने प्रतिभागियों को बेसिक हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस कराया।
प्राचार्य ने इस तरह की कार्यशालाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों को न केवल अपने कौशल को निखारने में मदद मिलेगी, बल्कि भविष्य में नए और बेहतर प्रोजेक्ट बनाने की दिशा में भी यह सहायक सिद्ध होगा।
कार्यशाला में रवि रंजन, कमल राज प्रवीण, अजमत रजा सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी ने विभाग को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं