सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक के समीप भाजपा नगर इकाई की बैठक में राहुल झा को लगातार दूसरी बार निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना गया। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक राघवेंद्र झा और चुनाव प्रभारी सरोज झा की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई।
निर्विरोध चुने जाने के बाद उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल झा को गुलाल लगाकर और फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई।
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राहुल झा ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप सभी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उस पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
उनके पुनः नगर अध्यक्ष बनने पर श्याम पौद्दार, योगेंद्र चौधरी, बलराम चौधरी, सूरज राम, दीपक मंडल, परमानंद सिंह, महेश देव, और विनीत सिंह सहित कई नेताओं ने खुशी जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं