Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नियोजित शिक्षकों के मुद्दों पर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की बैठक




सुपौल। जिले के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवा निरंतरता, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, कालबद्ध प्रोन्नति सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है। हालांकि, राज्यकर्मी बनाए जाने के लिए जो नियमावली प्रस्तुत की गई है, उसके तहत शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि 20 वर्षों की सेवा देने के बाद नियोजित शिक्षकों को पुनः नई नियुक्ति और प्रोबेशन पीरियड का सामना करना न पड़े, यह नाइंसाफी होगी।

उन्होंने सक्षमता परीक्षा में सफल हुए और विशिष्ट शिक्षक बनने वाले शिक्षकों के साथ-साथ बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बनने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने की मांग की। साथ ही, स्नातक वेतन में प्रोन्नति और कालबद्ध प्रोन्नति पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग को जल्द ही ठोस कदम उठाने चाहिए। वहीं संघ ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार इन मुद्दों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो वह संघर्ष की राह अपनाने को मजबूर होंगे।

साथ ही स्थानांतरण नीति पर भी बैठक में चर्चा हुई। पंकज कुमार सिंह ने सरकार से ऐच्छिक स्थानांतरण नीति लागू करने की अपील की, ताकि शिक्षक अपनी कार्य क्षमता का पूर्ण उपयोग कर सकें और मनोनुकूल स्थानों पर पदस्थापित हो सकें। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, जिला सचिव मनोज रजक सहित कई अन्य शिक्षकों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं