Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : विशेष ग्राम सभा में आगामी विकास योजनाओं पर हुई चर्चा




सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के भपटियाही पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को मुखिया विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत समावेशी विकास और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) एवं ब्लॉक पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) के क्रियान्वयन पर निर्णय लेना था।

बैठक में पंचायत स्तरीय कर्मियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। ग्राम पंचायत से संबंधित स्थाई समितियों, स्वयं सहायता समूह, विशेषकर जीविका के सदस्यों, युवा समूह और सामाजिक नेतृत्व के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रारूप तैयार किया गया। बैठक में सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए अपने सुझाव दिए और आगामी योजनाओं पर चर्चा की, जिससे पंचायत क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जा सके।

बैठक में मुखिया विजय कुमार यादव, उप मुखिया ललिता देवी, पंचायत सचिव जय कुमार यादव, कार्यपालक सहायक मनीता कुमारी, सरपंच विजय मंगरदैता, मनरेगा जेई योगेंद्र पासवान, विकास मित्र मंजू कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार मुखिया, एएनएम चंदा कुमारी, जेई नीरज कुमार निराला, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, संजय कुमार राम, मुखिया कविता कुमारी, अनवरी बेगम, आशा देवी समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और कर्मी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं