सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने की। इस बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र शर्मा और आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही, प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को अपने अधीनस्थ आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम पांच आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि यदि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधित आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चयन मुक्त की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही, कार्डधारकों को इसके फायदों की जानकारी देने पर भी जोर दिया।
बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत कमजोर और गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्ड से लाभार्थी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने भी संबंधित अधिकारियों और आशा कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व का बोध कराते हुए योग्य व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं