सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक महिला की मिट्टी निकालते समय धंसना गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान महादलित टोला वार्ड नंबर 4 निवासी प्रदीप सरदार की 33 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार प्रमिला देवी बगल के खेत में चिकनी मिट्टी निकालने गई थीं। जैसे ही उन्होंने मिट्टी खोदनी शुरू की, अचानक धंसना गिर पड़ा और वे उसकी चपेट में आ गईं। पास-पड़ोस की महिलाएं कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद इलाके में लोग इकट्ठा हो गए और घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। मृतका के परिवार में दो बेटे - 15 वर्षीय आशीष कुमार और 8 वर्षीय अमन कुमार, तथा एक बेटी - 10 वर्षीय अंशु कुमारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
हालांकि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं