सुपौल। जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। कुल 4284 परीक्षार्थियों में से 2753 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का पहुंचने का सिलसिला जारी था। परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम इंद्रवीर कुमार और एसडीपीओ आलोक कुमार स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। सभी परीक्षार्थियों की तीन स्तरों पर जांच की जा रही थी। परीक्षा केंद्रों पर वरीय अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे ताकि परीक्षा शांति से संपन्न हो सके।
स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन या पेजर जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी परीक्षार्थियों की पूरी तरह से फ्रीस्किंग की गई, इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, यानी 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रशासन की कड़ी मेहनत और सुरक्षा इंतजामों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं