Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम, कालाबाजारी का लगाया आरोप



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत से परेशान किसानों ने रविवार को सरायगढ़ से लालगंज जाने वाली सड़क को सरायगढ़ उप शाखा नहर के पास जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए पटवन का समय निकल रहा है, लेकिन यूरिया की अनुपलब्धता के कारण फसल बर्बाद होने की कगार पर है।

किसानों ने आरोप लगाया कि भपटियाही बाजार और आसपास के क्षेत्र में रात के अंधेरे में यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। किसानों के अनुसार, दुकानदार 500 से 600 रुपये प्रति बोरा की दर से यूरिया बेच रहे हैं, जबकि दिन में यूरिया की किल्लत बताकर किसानों को खाली हाथ लौटा दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर भी खाद विक्रेताओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।

इस प्रदर्शन में अशोक यादव, सीताराम यादव, उपेंद्र यादव, रविंद्र यादव, संजीव यादव, अमरेंद्र यादव, मुक्ति लाल यादव, उमेश यादव, राजकुमार यादव, भूपेंद्र यादव, महेश यादव, सुभाष यादव, बिंदेश्वर यादव और प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि कृषि विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए, अन्यथा फसल का भारी नुकसान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं