Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान



सुपौल। आगामी 15 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

मंगलवार की संध्या को एमएलसी डॉ. अजय कुमार सिंह ने वीरपुर क्षेत्र में राजद नेता और पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम के आवास पर बैठक की। बैठक में डॉ. सिंह ने 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय पहुंचकर तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता, महेंद्र मेहता, श्रीलाल गोठिया, तनवीर आलम, मो. सलीम, संजय सिंह, सहरसा प्रखंड प्रमुख समेत कई अन्य राजद कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान को और तेज करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शिरकत करें।

कोई टिप्पणी नहीं