सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत के वार्ड 8 में गुरुवार दोपहर को आग लगने से दो परिवारों के चार घर जलकर राख हो गए। आग का कारण चुल्हे की चिंगारी बताई जा रही है, जिससे लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
पीड़ित सुरेश राम ने बताया कि उसकी पत्नी मीणा देवी चुल्हे में धान उसन रही थी। उसनने के बाद वह कुछ समय के लिए घर से बाहर चली गई। इस दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने घर में आग लगा दी। जब तक मीणा देवी शोर मचाती और लोग इकट्ठा होते, तब तक आग ने दो परिवारों के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना से दमकल टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। सुरेश राम ने बताया कि आग में 65 हजार रुपये नकद, जेवर, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। वहीं दिनेश राम का भी दो घरों समेत कपड़े, जेवर, अनाज और फर्नीचर जल गया। सूचना सीओ को दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं