Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रों के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, छात्रावास में नामांकन पर दिया जोर


सुपौल। निर्मली प्रखंड में सोमवार को कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया और छात्रों को आवासीय सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शुभंकर कुमार ने हरि प्रसाद साह महाविद्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि छात्रावास में आवासीय सुविधा के तहत भोजन, रहने की व्यवस्था, प्रतिमाह ₹1000 की स्कॉलरशिप और शिक्षा से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। शुभंकर कुमार ने कहा कि सरकार छात्रों की प्रगति के लिए हरसंभव सहायता देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान सुपौल अनुमंडल के कल्याण पदाधिकारी जयकृष्ण यादव, अशोक कुमार, और शुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के उपाय बताए और छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं के महत्व को समझाया। अधिकारियों ने कहा कि आवासीय सुविधाओं का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को शैक्षणिक मुख्यधारा में लाना और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

अभियान के अंतर्गत छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस पहल को सराहा और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना और उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सकारात्मक प्रभाव डाला।

कोई टिप्पणी नहीं