Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रोटरी क्लब सुपौल की बैठक में अगले सत्र के लिए अध्यक्ष और सचिव का हुआ चयन



सुपौल। रोटरी क्लब सुपौल की आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें अगले सत्र (जुलाई 2025 से जून 2026) के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। आम सहमति से नगर परिषद अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी राघवेंद्र झा राघव को अध्यक्ष और रवि कुमार जैन को सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्लब को आगे ले जाने और समाजसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

बैठक में रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजा राम गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र झा को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं, वहीं पूर्व सचिव अमित मोहनका ने नवनिर्वाचित सचिव रवि कुमार जैन को सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. राजा राम गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब निरंतर जनसेवा के कार्यों में सक्रिय है और आगामी समय में भी समाजहित के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्लब के सदस्यों की प्रतिबद्धता और सहयोग की सराहना की।

बैठक में सुनील कुमार चौधरी, अमित आनंद, नीरज किशोर प्रसाद, मनोज गुप्ता, ब्रजकिशोर झा, भास्कर कुमार, अविनाश कुमार, गौरव गुप्ता, जितेंद्र जैन, मो. राजा हुसैन, बैद्यनाथ चौधरी, शरद मोहनका, अजय कांत झा, सरोज झा, संजीत अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं