सुपौल। केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर स्थित सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के सचिव प्रो कमल प्रसाद यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार आयोग की स्थापना का उद्देश्य मानव के अधिकारों के क्रियान्वयन और संरक्षण के लिए है, जहां किसी भी प्रकार के अधिकारों के उल्लंघन पर लोग न्याय प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि प्रो कमल प्रसाद यादव ने कहा कि मानवाधिकार आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जो मौलिक अधिकारों से संबंधित मामलों में न्याय प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने छात्रों से अपील की कि वे मानवाधिकार के मुद्दों पर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें और इसका प्रचार-प्रसार करें। प्रो प्रमोद कुमार ने भी कहा कि महाविद्यालय में नियमित शिक्षा ग्रहण करना भी एक मौलिक अधिकार है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक प्रतिनिधि जय नंदन खिरहर, देव नारायण यादव, देव नारायण पंडित, प्रो विपिन सिंह, प्रफुल्ल कुमार, प्रो राधा रमन यादव सहित अन्य कॉलेज कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के बीच मानवाधिकार के महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं