Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक में सरकार के फरमान के खिलाफ रणनीति पर हुई चर्चा



सुपौल। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार रामसागर साह ने की। इस दौरान जिला संगठन को मजबूत बनाने और सरकार द्वारा जारी गैर-जिम्मेदाराना फरमान के खिलाफ अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

बैठक में सेविकाओं की समस्याओं को क्रमवार तरीके से सूचीबद्ध किया गया। साथ ही सेविकाओं ने अपनी कठिनाइयों को साझा करते हुए उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सेविकाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघ एकजुटता के साथ कदम उठाएगा।

इस बैठक में किशनपुर से विभा देवी, सरायगढ़ से ज्योति कुमारी, राघोपुर से संगीता देवी, सुपौल से कमरू निशा, पल्लवी कुमारी, भवानी देवी, ललिता जायसवाल, बबीता झा, रीता देवी सहित जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, जिला संयोजक डॉ. देव नारायण मंडल, सुरेश कुमार यादव, भगवानदत्त यादव, महादेव मंडल, रामदेव मेहता और राधेश्याम समेत सैकड़ों सेविकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं