सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत निवासी चौकीदार मो इस्माइल को उनके सेवानिवृत्त होने पर रविवार की संध्या राघोपुर थाना परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्ति के बाद आयोजित इस समारोह में थानाध्यक्ष नवीन कुमार समेत थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न चौकीदारों ने भाग लिया।
चौकीदार मो इस्माइल 30 नवंबर को अपने लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। इस मौके पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने उन्हें पाग, अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद अन्य अधिकारियों और चौकीदारों ने भी मो इस्माइल को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने मो इस्माइल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से उत्कृष्ट सेवा दी है। उनकी सेवाएं अन्य चौकीदारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं।सेवानिवृत्त चौकीदार मो इस्माइल ने इस सम्मान के लिए थानाध्यक्ष और सभी पुलिसकर्मियों तथा चौकीदारों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह हमेशा अपने कार्यों को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एसआई आरबी सिंह, अयोध्या राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जैनेन्द्र झा, रंगीला चौधरी, चौकीदार रामकुमार, रामविलास पासवान, सुरेश पासवान, मो सोबराती, दिनेश पासवान, बबलू कुमार, तम्मना परवेज, महेंद्र पासवान, कपिलदेव पासवान, भिखारी पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं