Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : पीएचसी में आपातकालीन सेवा बहाल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



सुपौल। बसंतपुर पीएचसी में आपातकालीन सेवा बहाल करने की मांग को लेकर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 14 अगस्त 2023 को 14.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अनुमंडल अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही कोसी क्षेत्र में वर्षों से संचालित पीएचसी को मृतप्राय कर दिया गया। लोगों का कहना है कि पीएचसी में पूर्व में चल रही आपातकालीन सेवाओं को बंद कर दिया गया है, जिससे न केवल 14 पंचायतों के निवासियों बल्कि एसएसबी और बीएमपी कैंप के जवानों को भी उपचार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल की सेवाएं पुनः बहाल नहीं की गईं, तो वे वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। मुखिया बबलू यादव ने बताया कि 17 महीने पहले भीमनगर अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध थीं। लेकिन हाल के दिनों में सेवाओं को बंद कर दिए जाने के कारण कई सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है। बसंतपुर प्रखंड के लगभग 10 मुखियाओं ने मिलकर अस्पताल की सेवाएं बहाल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बातचीत की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। 

कोई टिप्पणी नहीं