सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर पंचायत के समदा चौक एनएच 106 पर सोमवार को थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाहनों की तलाशी, कागजातों की जांच और हेलमेट की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया गया।
जांच के दौरान कई वाहन चालक रूट बदलकर जाने लगे, जबकि तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों की गति धीमी हो गई। कुछ वाहन चालक तो गिरने से भी बच गए। थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने वाहन चालकों से अपील की कि वे ड्राइव करते समय हेलमेट का नियमित रूप से प्रयोग करें और संबंधित कागजात अपडेट रखें।
उन्होंने कहा कि यह कदम सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। साथ ही, इससे अपराध पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हर तरह के वाहनों की जांच की गई और जुर्माना वसूला गया।
कोई टिप्पणी नहीं