सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत स्थित विस्थापित बस्ती में शनिवार की रात अचानक आग लगने से वार्ड नंबर 10 और 12 में एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद रविवार को शिक्षिका बबीता कुमारी ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बबीता कुमारी ने आग से प्रभावित परिवारों के बीच चूड़ा, मुढ़ी और शक्कर के पैकेट वितरित किए, ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इन परिवारों की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रशासन और सामाजिक स्तर पर उनकी पूरी मदद की जाएगी।
इस दौरान आग पीड़ित परिवारों के सदस्य जैसे मो. नूरुल हुदा, मो. गुलाम रसूल, मो. अली शेर, मो. फिरोज, बीबी जामुल, शबाना खातून, बीबी फातिमा, रुबीना खातून, बीबी समझनी खातून सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। पीड़ित परिवारों ने मदद के लिए शिक्षिका बबीता कुमारी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं