सुपौल। छातापुर प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 के राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार को श्री हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। भूमि पूजन समारोह के दौरान पुजारी बाबा हरिदास नागा और पंडित कमलकांत झा के मंत्रोच्चार से पूजा संपन्न हुई, जिसके बाद राम जानकी सह हनुमान मंदिर की नींव रखी गई।
इस संबंध में मंदिर निर्माण समिति के सदस्य अजय मिश्र रिंकू, मुन्ना साह, यमुनानंद मिश्र, नवीन मिश्रा और पंचायत मुखिया रामजी मंडल ने बताया कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास लगभग 10 एकड़ जमीन है, जिसमें सभी ग्रामीणों के सर्वसम्मति से इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। जल्द ही मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा और अगले साल तक भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
भूमि पूजन के दौरान पंचायत के अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें पसंस रोशन बड़बरिया, दिलीप मंडल, मुन्ना साह, गंगा नारायण मिश्र, महावीर मेहता, विनय कुमार दास, रघुनाथ मंडल, रामकांत साह, रमाकांत पासवान, दुखी मंडल, सुरेश पौद्दार, वेदानंद झा, लक्ष्मण झा सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं